लुधियाना : पंजाब में सत्ता जाने के बाद कांग्रेसी नेताओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं कांग्रेस पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन ही विजिलेंस की टीम ने विधायक के परिसर और रेस्टोरेंट में छापेमारी की थी। वहीं अब मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक के खिलाफ अधिक मात्रा में शराब रखने के मामले में केस दर्ज किया गया है। इस दौरान संपत्तियों के आकलन और जांच के बाद उनके पास से बड़ी मात्रा में आयातित/विदेशी शराब सहित ब्रांडेड व्हिस्की बरामद हुई थी।
आबकारी और कराधान विभाग के एक निरीक्षक द्वारा जांच करने पर यह पाया गया कि पूर्व विधायक और उनके बेटे के पास एल-50 लाइसेंस है, जिसमें से प्रत्येक को व्हिस्की की 24 बोतलें रखने के लिए अधिकृत किया गया है। साथ ही इतनी ही संख्या में शराब की बोतलें। पता चला कि आयातित व्हिस्की की डेढ़ बोतल, शराब की 7 बोतलें और साथ ही व्हिस्की की 7 बोतलें अधिक मात्रा में थीं, जिन्हें चंडीगढ़ में ही बेचा जा सकता था। कुल मिलाकर, अधिकृत मात्रा से साढ़े 15 बोतलें अधिक थीं। इस संबंध में कुलदीप सिंह वैद के खिलाफ मामला एफआईआर नंबर 59 दिनांक 14.3.23 धारा 61/1/14 आबकारी एक्ट, थाना डिवीजन नंबर 5, लुधियाना के तहत दर्ज किया गया है। यहां यह बताना उचित होगा कि 73 बोतलों में से 26 बोतलें ब्रांडेड आयातित व्हिस्की और स्कॉच की थीं। बताया जा रहा है कि इसके अलावा वैद के घर से नकदी और गोल्ड भी टीम ने बरामद किया है।
विजिलेंस ने पूर्व विधायक कुलदीप वैद की कोठी पर जब दबिश दी तो तब पहले 6 प्रॉपर्टी की संख्या सामने आ रही थी। इस बीच 3 से 4 घंटे बाद 9 से अधिक जायदादों के कागजात अधिकारियों के सामने आए है। जांच के दौरान जायदादों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिस कारण कहीं न कहीं वैद मुश्किल में पड़ सकते हैं। वहीं इस मामले को लेकर विजिलेंस एसएसपी रविंदरपाल सिंह संधू ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पूर्व विधायक कुलदीप वैद के घर पर टीम ने जांच की है। कुछ शराब की बोतलें भी मिली है। बाकी पड़ताल के बाद पूरी जानकारी दे दी जाएगी।