रोजाना24न्यूज: डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जेल के अंदर से दिए इंटरव्यू के मामले में पत्रकारवार्ता की। इस दौरान डीजीपी ने दावा कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब के अंदर नहीं हुआ। डीजीपी ने अपने दावे को साबित करने के लिए 9 से 14 मार्च और आज यानि 16 मार्च की लॉरेंस की फोटोज भी मीडिया के सामने पेश की। बठिंडा जेल और तलवंडी साबो कोर्ट में पेशी के दौरान ली गई इन फोटोज में लॉरेंस शॉर्ट हेयरकट और ट्रिम दाढ़ी में नजर आ रहा है जबकि 14 मार्च को एक टीवी चैनल पर जारी इंटरव्यू में उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी और सिर के बाल भी लंबे थे।
वहीं डीजीपी ने कहा कि इंटरव्यू में लॉरेंस गैंगस्टर जग्गू को भाई कह रहा है, जबकि गोइंदवाल जेल में लॉरेंस व जग्गू के गुटों के बीच गैंगवार हुई थी और जग्गू के दो शूटरों की हत्या कर दी गई। ऐसे में लारेंस अपने इंटरव्यू में जग्गू को भाई नहीं बोल सकता है। साथ ही उसके हुलिये में काफी अंतर है। यह वर्तमान स्थिति से मेल नहीं खा रहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि इस मामले की पुलिस किसी और एजेंसी से जांच नहीं करवाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
पंजाब के डीजीपी ने यहां तक दावा किया कि लॉरेंस पिछले कई बरसों से दूसरे राज्यों की जेलों में रहा है। मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने उसे राज्य की जेलों में लाकर उसके नेटवर्क को निष्क्रिय कर दिया है।
गौरव यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने लारेंस बिश्नोई को 8 मार्च को बठिंडा जेल में छोड़ा। फिर 9 मार्च को तलवंडी साबो कोर्ट से लॉरेंस का एक दिन का पुलिस रिमांड लेने के बाद उसे 10 मार्च को दोबारा बठिंडा जेल लाया गया। डीजीपी ने कहा कि लारेंस का इंटरव्यू 14 मार्च को सार्वजनिक किया गया। इंटरव्यू में लारेंस बिश्नोई दाढ़ी लंबी और बाल भी लंबे हैं और उसने पीले रंग की टी-शर्ट पहनी है। लेकिन जब लारेंस को 10 मार्च को बठिंडा जेल लाया गया था तो उसके बाल छोटे थे।