जालंधर : स्व. कृष खन्ना की याद में दोआबा अस्पताल में दूसरा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आए लोगों ने अपना रक्तदान किया।
जानकारी देते करण खन्ना ने बताया कि मेरे छोटे भाई स्व. कृष खन्ना की याद में यह रक्तदान कैंप लगाया गया है। लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया।
उन्होंने कहा कि यह रक्त उन लोगों के लिए वरदान है जिनको बहुत जरूरत है। इस अवसर पर करण खन्ना, हृदयेश सोनी, जितेंद्र सोनी, मोहित, मनिदर, गुरप्रीत, शिवानी, पुनीत, पार्थ, जयेश सोनी, आरुष चड्ढा, सनम, सोनू, गुरचरण सिंह आदि मौजूद थे।