सहारनपुरः एक अप्रैल से सफर करना और महंगा होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) वाहनों पर टोल शुल्क (टोल टैक्स) में वार्षिक बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही नई दरें लागू हो जाएंगी। टोल टैक्स में पांच से 10 फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहारनपुर में दो टोल प्लाजा है। एक सरसावा के सुआखेड़ी और दूसरा छुटमलपुर के चमारीखेड़ा में है। तीसरा टोल गागलहेड़ी के कोलकी में है, जो उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण का है।
अब एनएचएआई एक अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने जा रहा है, जो 31 मार्च रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। टोल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही एनएचएआई नई दरें को लागू कर देगा। जिसके बाद सहारनपुर से देहरादून, यमुनानगर, अंबाला आदि शहरों में जाना महंगा हो जाएगा। एनएचएआई की ओर से हर साल टोल टैक्स में बढ़ोतरी की जाती है। इस बार भी यह नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू की जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। एक अप्रैल से वाहनों से बढ़ा हुआ टोल टैक्स वसूला जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में नेशनल हाईवे पर जिन टोल बूथ पर छोटे वाहनों का टैक्स 100 रुपए था, वह अब 105 रुपए हो गया है जबकि बड़े वाहनों के लिए 210 रुपए की जगह 220 रुपए देने होंगे। इसकी पुष्टि बकायदा टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा की गई है। अगर बात की जाएं लुधियाना-जगराओं रोड पर बने चौकीमान टोल प्लाजा, लुधियाना साउथ सिटी-लाडोवाल बाइपास टोल प्लाजा के अलावा बठिंडा-चंडीगढ़ मार्ग पर 5, बठिंडा-अमृतसर मार्ग पर 3, बठिंडा-मालोट रोड पर 1 टोल प्लाजा सहित पंजाब के अन्य टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों से टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।
जहां कार और जीप के पहले आपको 115 रुपए अदा करने पड़ते थे, वहीं अब इसके 120 रुपए देने होंगे। लाइट कमर्शियल व्हीकल के पहले 185 रुपए की जगह 195 रुपए अदा करने पड़ेंगे। इसके अलावा बस और ट्रक के लिए जो फीस पहले 385 रुपए वसूली जाती थी, उसके अब 405 रुपए लिए जाएंगे। कमर्शियल व्हीकल के लिए अब 420 रुपए की जगह 440 रुपए देने पड़ेंगे। इसके अलावा हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी के अब 605 रुपए की जगह 635 रुपए देने होंगे। बड़े वाहनों के लिए अब 735 रुपए की जगह 770 रुपए देने होंगे।