रोजाना24न्यूज: जालंधर में लोकसभा उपचुनावों का बिगुल बज चुका है। सियासी लोग अकसर चुनावों में दल बदलने का मौका नहीं गवाते। जालंधर में होने वाले लोकसभा चुनाव और नगर निगम चुनावों के मद्देनजर अब तक लगभग सभी पार्टियों के कई छोटे और बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टियों छोड़कर दूसरी पार्टियों का हिस्सा बन चुके हैं और लगातार बनते जा रहे हैं।
इसी चुनावी सीजन में जालंधर की सियासत से जुड़े एक पूर्व विधायक का रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन पकड़ने का मन बन चुका है। यह नेता अकाली दल की ओर से विधायक का चुनाव रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीता था।
वैसे यह नेता विधायक बनने के बाद एक बार पहले भी अकाली दल को अलविदा कह चुका है। मॉडल टाउन क्षेत्र निवासी इस पूर्व अकाली विधायक की एंट्री रविवार को चंडीगढ़ स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में मुख्यमंत्री स्तर पर होगी। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी में इस पूर्व विधायक की एंट्री करवाकर अपनी स्थिति आने वाले चुनावों में मजबूत करेगी।