रोजाना24न्यूज: वार्ड नंबर 53 जालंधर नार्थ के अंतर्गत आते विक्रमपुरा में पिछले काफी दिनों से मेन रोड पर सड़क का बहुत बड़ा गड्ढा बना हुआ था जिस से मेन रोड पर आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। एक दिन पहले ही एक महिला अपनी बेटी के साथ इसी रोड से निकल रही थी और खड्डे में एक्टिवा फंसलने के कारण उन्हें काफी चोटे लगी। वर्तमान में जालंधर में कॉर्पोरेशन 24 जनवरी 2023 को कार्यकाल समाप्त कर चुकी है जिसकी वजह से वार्ड वासियों को बहुत भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इसी के साथ ही पिछले ढाई साल पहले वार्ड 5 के अंतर्गत आते सुभाष नगर में काफी समय से सड़क का एक बहुत बड़ा हिस्सा जो बनाया नहीं गया था जिससे उसके आसपास के रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन हनी तलवार जब से इस वार्ड में सक्रिय हुए हैं, उन्होंने तो इस वार्ड की हर समस्या को हल कराने की जिम्मेदारी ली है।
आज भाजपा युवा नेता हनी तलवार ने अपने निजी फंडों से सुभाष नगर के अंदर उस सड़क को बनायाजिसको ढाई साल पहले ही बीच में छोड़ दिया गया था इसी के साथ विक्रमपुरा की मेन रोड पर जो बहुत बड़ा खड्डा बन गया था उसको भी हनी तलवार ने अपने निजी फंडों में से बनवाया।
हनी तलवार ने कहा कि वार्ड की सेवा करना और वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना ही मेरी प्राथमिकता है। इस वार्ड में नगर नगर निगम के चुनाव लड़ने के इच्छुक तो बहुत है लेकिन काम करवाने के लिए कोई भी आगे आने के लिए तैयार नहीं है। नेताओं से फोन कराने वाले तो इस वार्ड में बहुत मिल जाएंगे लेकिन जब फंड की बात आती है तो सब पीछे भाग जाते हैं।
हनी तलवार ने कहा कि यह वार्ड नहीं यह मेरा परिवार और यह मेरा घर है और मेरे घर में अगर कोई भी समस्या या दिक्कत आएगी तो उसे मैं प्राथमिकता के आधार पर हल करूंगा। हनी तलवार ने सब वार्ड वासियों से विनती की वार्ड में आने वाली हर समस्या के लिए उनके साथ संपर्क करें। इस मौके पर सुभाष नगर और विक्रमपुरा एसोसिएशन के प्रधान विजय चड्ड, भाजपा मंडल 4 के सचिव हेमंत खन्ना, भाजपा कार्यकर्ता अश्वनी खन्ना, सतीश कुमार, राकेश सोई, नसीम अहमद, तरुण गुलाटी आदि अन्य मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।