चंडीगढ़ः अमृतपाल सिंह पिछले कईं दिनों से गायब है और पुलिस हर पल उसे तलाश रही है। इस सिलसिले में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से भी पूछताछ की गई। हाल ही में किरणदीप कौर ने मीडिया से बातचीत की और अपना पक्ष रखा। इस दौरान उसने अमृतपाल और अपने परिवार के बारे में भी बातचीत की। परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी देते किरणदीप ने बताया कि 1951 में उसके दादा यूके चले गए थे और तभी से उसका परिवार वहीं रह रहा है। उसने यह भी बताया कि मेरा परिवार सिख प्रचारकों का परिवार नहीं है और वह भी दुसरे सिख परिवारों की तरह यूके के गुरुद्वारा साहिब में जाती थी। जब मैं 12 साल की थी तभी से मैंने गुरुद्वारा साहिब जाना शुरू कर दिया था।
जहां एक तरफ सुरक्षा एजेंसियां को आशंका है कि अमृतपाल देश से भाग गया है वहीँ दूसरी ओर उसकी पत्नी किरणदीप कौर का कहना है कि अमृतपाल इस समय कहां है, उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है । काफी समय से उसका अमृतपाल से कोई संपर्क नहीं हुआ। उसका कहना है कि अगर वह पुलिस के पास है तो पुलिस को उसे पेश करना चाहिए। किरणदीप ने खुलकर अपनी बात रखते कहा कि अमृतपाल के लिए मैंने अपनी नौकरी और परिवार छोड़ा दिया और अब इस हाल में उसे छोड़कर नहीं जाउंगी। यहाँ तक कि किरणदीप कौर ने अमृतपाल को बेकसूर बताया। उसने कहा कि अमृतपाल को सिख धर्म का प्रचार करना सबसे प्यारा है और मैं उसकी दूसरी पसंद हूं। वह धर्म और पंजाब के लोगों के लिए हमेशां से आवाज उठाता रहा है।
किरणदीप ने कहा कि अमृतपाल सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड करता था, जिन्हें देखने के बाद ही मैं सोशल मीडिया के माध्यम से उसके संपर्क में आई, लेकिन तब मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि हमारी शादी होगी। इंस्टाग्राम पर मेरी पहली बार अमृतपाल से बात हुई थी। मैं उसकी पोस्ट और वीडियो देखती जरूर थी लेकिन कभी कोई पोस्ट शेयर नहीं की। उसने कहा कि मैं आध्यात्मिक विचारों वाली हूं। नॉन वेज और शराब का सेवन नहीं करती।