विधायक ने सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ छोटी कन्या एवँ बुज़ुर्ग महिला से करवाया
जालंधर : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहे है, जिन्हें एक तय समय में पूरा कर दिया जाएगा। यह बात विधायक रमन अरोड़ा ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते कोट राम दास नगर, पिंड नंगल शामा, सहदेव मार्कीट, मिलाप चौंक, गुरुनानक मिशन चौंक में 1 करोड़ 93 लाख 76 हज़ार की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहीं। विधायक रमन अरोड़ा ने कोट राम दास नगर में एक छोटी कन्या व रामा मंडी के पिंड नंगलशामा में एक बज़ुर्ग महिला से रिबन कटवा कर उद्घाटन का श्री गणेश किया।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि उक्त सड़को एवँ गलियों के पुननिर्माण की मांग काफी समय से की जा रही थी, अब जल्द ही सड़को एवँ गलियों का निर्माण कार्य पूर्ण होने से इलाक़ा निवासियों को काफी राहत मिलेगी तथा अन्य विकास कार्यों को इसी तरह शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करा दिया जाएगा। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में गौरव मिले इसके विकास में सदैव प्रयत्नशील रहूंगा।
स्थानीय लोगों के सहयोग से विकास कार्य करवाए जाएंगें। इस मौके वार्ड नम्बर 51 के युवा आप वालिंटियर दीपक कुमार, वार्ड नम्बर 20 के मैडम सुषमा गौतम, वार्ड नम्बर 7 के प्रवीण पलवान, वार्ड नम्बर 8 के त्रिलोक सिंह सरा, वार्ड इंचाज हनी भटिया, वार्ड नम्बर 50 के सोनू चड्ढा, आप नेता राजीव दुग्गल, लगन्दीप सिंह, रवि घई, राज कुमार, रमन मल्होत्रा, जतिंदर शर्मा, सुनील सचदेवा, अनिल सचदेवा, कंवल नैन सिंह, अश्वनी मल्होत्रा, लगन्दीप सिंह, संजीवन बूटा, बलबीर सिंह, बीबी सुंरिंदेर कौर, कश्मीर सिंह, अरुण सैनी, डॉ राज, लाली, गुरमीत कौर, जीतो, मोहन लाल, अर्जुन, मीनू गिल्ल, मनदीप लाली, प्रकाश चंद लंबरदार, पवन कुमार, मलकीत कुमार, धुमन सिंह लाली, गुरशरण सिंह, धर्मपाल, सुरेंद्र कुमार, दौलतराम, बलविंदर कुमार, सौरभ बिल्ला, सुनीता खोसला, अमरचंद, दयाल चंद, अली, चेतन अरोड़ा, शीतल, हैप्पी , जतिन, वरुण, सुनील, कूकी, श्रीकांत, विकास, पवन, शुभम, रवि अरोड़ा, मनी गिल्ल, गौरव गिल्ल, सौरव गिल्ल, सन्नी, हरदेव चड्ढा, बलबीर सिंह भाटिया, राघव मंगू, बंटी असेरी, भगवान सिंह, संदीप शर्मा, मंजीत सिंह, जस्सी, परमजीत विट्टी, नरेश देवगन, हीरा, जगमोहन सिंह, वीरू, बिट्टू सांखला इत्यादि इलाक़ा निवासी उपस्थित थे।