रोजाना24न्यूज: रामनगर फाटक पर दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां ट्रेन ने नीचे आने से महिला की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जीआरपी पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस के एएसआई ललित कुमार ने बताया कि मृतक महिला गांधी कैंप की रहने वाली है। मृतक की पहचान आशा रानी निवासी गांधी कैंप के रूप में हुई है। महिला ट्रेन के नीचे कैसे आई इसका अभी कारणों का पता नहीं चल सका है। जीआरपी पुलिस ने डेड बॉडी को क़ब्ज़े में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।