चंडीगढ़ः भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी जारी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में 6,050 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस या उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह ये जानकारी दी गई। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब में कोरोना की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझी की है।
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पंजाब में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं, ऑक्सीजन आदि की पूरी व्यवस्था है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में हूं। खुश रहें.. स्वस्थ रहें…
बता दें कि बीते दिन जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2-2 और केरल और पंजाब में 1-1 मरीज की मौत के बाद देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। मरीजों के ठीक होने की दर 98.75 प्रतिशत है। अब तक कुल 4,41,82,538 लोग वायरस से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।