जलालाबाद : शिअद नेता मलकीत सिंह हीरा पर पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों को ठगने का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उसके खिलाफ पहले मामले की सुनवाई के तीन दिन बाद आया है।
फाजिल्का जिले के अमीर खास थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जलालाबाद अनुमंडल के स्वाववाला गांव के परमजीत सिंह ने आरोप लगाया कि हीरा ने शिकायतकर्ता के बेटे राजन और भतीजे विपिन कुमार को विभाग में नौकरी दिलाने के लिए 14 लाख रुपये लिए थे।
वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार जलालाबाद पुलिस ने हाल ही में अकाली नेता मलकीत सिंह हीरा को धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मलकीत हीरा ने बलुआना विधानसभा क्षेत्र की एक महिला से कांग्रेस के टिकट के बदले 30 लाख रुपये लिए थे। धोखाधड़ी के मामलों में मलकीत सिंह हीरा भी शामिल था। पुलिस द्वारा वांछित आज जब वह अपने रिश्तेदारी के गांव कनला के झोगे विवाह समारोह में आया तो पुलिस ने उसे काबू कर लिया।