फगवाड़ाः पंजाब पुलिस वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है। इसी के तहत देर रात पुलिस ने फगवाड़ा होशियारपुर रोड स्थित गांव राजपुरा भाईया से दो भाइयों को हिरासत में लिया है। सूत्रों की माने तो ये दोनों भाई 28 मार्च की रात अमृतपाल को अपने घर ले गए थे और वहां पर इन्होंने अमृतपाल सिंह को खाना खिलाया और कपड़े बदलने के लिए भी दिए थे।
जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल जहां इनोवा गाड़ी छोड़कर भाग गया था, वहां से 4 किमी दूर यह गांव है। पुलिस सूत्रों की माने तो छानबीन में खुलासा हुआ है कि जब अमृतपाल इनोवा गाड़ी छोड़कर मरनिया गांव से भाग गया था। इस दौरान उसने ट्रैक्टर ट्रॉली पर दोनों भाइयों को देख रोक लिया और अमृतपाल ने इनसे खाना मांगा। जिसके बाद वे दोनों उसे अपने घर ले गए, उसे खाना खिलाया, उसके कपड़े बदले और उसके बाद एक सफेद रंग की कार में दो से तीन लोग आए और उसे ले गए। पुलिस के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इन दोनों से लगातार पूछताछ जारी है।
गौरतलब हो कि अमृतसर पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी पापलप्रीत सिंह को अमृतसर के कैथूनंगल से गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस ने पापलप्रीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। पंजाब पुलिस भी अमृतपाल की सरगर्मी से तलाश कर रही है। उसकी तलाश के लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट आदि सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगा दिए हैं।