चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में राज्य सतर्कता विभाग ने शुकवार को उन्हें तलब किया है, जिस पर अब चन्नी ने प्रतिक्रिया दी है। चन्नी ने कहा, ‘विजिलेंस टीम को मुझे 20 तारीख को बुलाना था, लेकिन उन्होंने मुझे आज बुलाया है जिस दिन सारे दफ्तरों की छुट्टी है। मुझे परेशान करने के लिए खास आज के दिन पंजाब सरकार के दफ्तर खुल रहे हैं। मैं वहां अकेला जाऊंगा, चाहे फिर आप मुझे बैठाकर मारें, पीटें। वह मुझे एक दिन जान से भी मार सकते हैं।’
इस दौरान पूर्व सीएम प्रेस वार्ता दौरान भावुक हो गए और कहा कि कोई कह दे कि मैंने किसी की बदली करवाने के लिए पैसे लिए, मुझे फांसी चढ़ा देना। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पैसे खर्च करके चुनाव लड़े है। उन्होंने कहा कि मैं जब भी चुनाव लड़ता हूं अपने घर से चाय और पकौड़े भेजता हूं। पूर्व सीएम ने कहा मैंने अपनी जमीन बेचकर चुनाव लड़े है और आज मेरे पास कोई कारखाने भी नहीं है। सिर्फ मेरे बेटे के पास एक रद्दी सा शैलर है।
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सच बोला तो सरकार बौखला गई और उन्हें आज ही विजिलेंस ने बुला लिया। वो सरकार के अत्याचार सहने के लिए तैयार है। चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक नया कल्चर शुरू किया है, पुरानी बीवी छोड़ो और नई ले आओ। गरीब का बच्चा तीन महीने तक मुख्यमंत्री कैसे बना रहा इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है। चन्नी ने कहा कि उनके रिश्तेदारों को कहा जा रहा है आम आदमी पार्टी में शामिल हो। मुझे हर रोज नोटिस दिए जा रहे है।
चन्नी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कभी भी गिरफ्तार भी किया जा सकता है या फिर उनकी हत्या करवाई जा सकती है। चन्नी ने कहा कि सरकार चाहती है मैं चुनाव में प्रचार ना करूं, उन्होंने सरकार को दलित विरोध बताया। चन्नी ने भगवंत मान सरकार पर उनके द्वारा शुरु की गई योजनाओं और प्रोजेक्ट को बंद करने का आरोप लगाया।
बता दें कि चन्नी गुरुवार को जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की उम्मीदवार कमलजीत कौर का नामांकन करवाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा था, उसके 2 घंटे बाद ही विजिलेंस की तरफ से पेश होने का आदेश दिया गया।