रोजाना24न्यूज : हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले पूर्व केबिनेट मंत्री भगत चुनी लाल के बेटे मोहिंदर भगत आज मीडिया के सामने आए। मोहिंदर ने प्रैस वार्ता में बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की लोकल लीडरशिप ने उनके 90 साल के पिता जी को टार्चर किया और फिर उनके खिलाफ प्रैस वार्ता करवाई।
बभगत ने कहा कि भाजपा नेताओं ने पहले एक कमरे में ले जाकर पिता को गुमराह किया और फिर उन्हें टार्चर किया गया। इसके बाद प्रैस कांफ्रेंस में जो जो बोलना था, वह उनके कान में कहते रहे।
उन्होंने कहा कि वह उन नेताओं को जल्दी बेनकाब करेंगे। भगत ने कहा कि आप सरकार ने एक साल में फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक जैसे कई काम किए हैं, जिससे खुश होकर वह आप में शामिल हुए हैं।
एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होना ये सभी को लोकतांत्रिक अधिकार है। मोहिंदर भगत के साथ प्रैस वार्ता में वित्त मंत्री हरपाल चीमा भी मौजूद थे। चीमा ने कहा कि 10 साल के अंदर आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन गई है, जो भाजपा से बर्दाश्त नहीं हो रहा। देश के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री आज भाजपा की बदौलत सीबीआई में पेश हो रहे हैं।