नई दिल्ली : फेमिना मिस इंडिया 2023 को इसका विनर मिल गया है। इसका ताज 19 साल की नंदिनी गुप्ता के सिर सजा है।
वह देश की 59वीं मिस इंडिया चुनी गईं है, जबकि दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली रनर-अप और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग दूसरी रनर-अप रहीं। पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने नंदिनी के सिर पर यह ताज सजाया। सोशल मीडिया पर इसकी तसवीरें खूब वायरल हो रही हैं और लोग नंदिनी को इस जीत के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ब्लैक गाउन में नंदिनी गुप्ता बेहद खूबसूरत लग रही हैं और सिर पर मिस इंडिया का ताज पहनकर उनकी खूबसूरती में चार-चांद लग गए।
जहां, राजस्थान की नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया 2023 की विनर रहीं, वहीं दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप बनीं और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग सेकेंड रनर-अप रहीं।