रोजाना24न्यूज: पंजाब के जालंधर लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 अप्रैल को एक दिन नामांकन होने के बाद बीच में 3 छुटि्टयां आ गई थी, जिसके बाद आज नामांकन का दूसरा दिन है। वहीं आज सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू अपना नामांकन पत्र दाखिल करने डीसी कार्यालय पहुंच गए है। वहीं रिंकू नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आप नेताओं के साथ आए है। इस दौरान सीएम भगवंत मान भी मौजूद है।
दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल चीमा जोकि उपचुनाव के प्रभारी भी हैं और अन्य मत्रियों के साथ आज रिंकू नामांकन दाखिल करने के लिए डीसी आफिस में भारी इकट्ठ के साथ पहुंचे है। आम आदमी पार्टी पूरे जोश के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहा है।
इसके बाद सीएम भगवंत मान रिंकू के साथ शहर में रोड शो करेंगे। बता दें कि, आप उम्मीदवार रिंकू की उम्मीदवारी की घोषणा आप का दामन थामने के एक दिन बाद की गई थी। दरअसल, सुशील कुमार को पंजाब कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्काषित किया था।
बता दें कि कांग्रेस ने जालंधर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया है। तो वहीं शिरोमणि अकाली दल ने बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी को उम्मीदवार बनाया है। इसी साल जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 76 साल की उम्र में जालंधर से कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया था। इसी वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है।
इस उपचुनाव के नॉमिनेशन 20 अप्रैल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की 21 अप्रैल को किय जाएगा। इसके साथ ही कैंडिडेट अपना नाम 24 अप्रैल को वापस ले सकते हैं। इस उपचुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को होगी और रिजल्ट 13 मई को आएंगे।