जालंधर : महानगर में दिन-प्रतिदिन चोरियों की वारदातें व लूटपाट रुकने का नाम नहीं ले रहे, जिसके कारण लोग सह में और दहशत में है। ऐसे कुछ दिन पहले होशियारपुर रोड के पास गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन के बाहर हथियारबंद लुटेरों द्वारा रात के समय एक करियाना स्टोर को लूटने की कोशिश की गई थी जब लुटेरे द्वारा किराना स्टोर के मालिक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया तब दुकान मालिक ने जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपनी तलवार निकाल ली, जिससे लूटेरे भाग निकले।
इस वारदात से पहले भी गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन में एक घर में चोरी की नियत से 3 युवक दाखिल हुए थे सीसीटीवी कैमरों की वजह से उन चोरों को घर में दाखिल होते घर के मालिक ने देख लिया जिससे 2 चोर भाग निकले और एक पकड़ा गया, जिसको पुलिस के हवाले किया गया।
उसके बाद भी कई वारदातें कॉलोनी में होती रही पर आज तक न पुलिस प्रशासन जागा और न कालोनी का मालिक, क्योंकि पुलिस प्रशासन का काम है लोगों का चालान काटना और कॉलोनी मालक का काम है जैसे तैसे करके जगह को बेचना और पुलिस का काम है वारदात कर रहे लुटेरों को ना पकड़ना।
गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन में काफी ज्यादा लोगों के घर बन चुके हैं और वहां लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ भी बंदोबस्त नहीं है और दिन प्रतिदिन बाद वारदातें होती ही जा रही है। ऐसा समय न आ जाए कि लोगों को ऐसी वारदातों के डर से अपने घर बेचने पड़े।
कुछ ऐसी ही वारदात बुधवार देर रात देखने को मिली, जब तीन हथियारबंद युवक कालोनी में घुस आए और कालोनी में पहरा दे रहे चौकीदार को गालियां देने लगे और उसे मारने की धमकी भी दे दी। चौकीदार ने तुरंत कॉलोनी में रहते लोगों को उठाने की कोशिश की जब तक कालोनी वासी बाहर आते तब तक तीन हथियारबंद युवक वहां से भाग निकले। आज कॉलोनी का माहौल इतना खराब हो चुका है कि लोग घर से निकलने के लिए भी डरते हैं और लोगों ने अपने घर के अंदर कुछ न कुछ अपने बचाव के लिए रोड, डंडा व अन्य समान ऐसा रखा हुआ है जिससे वह चोरों और लुटेरों को भगा सके।
इतनी वारदात होने के बाद भी पुलिस प्रशासन सो रहा है जब कोई बड़ी वारदात हो जाएगी तब पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद से उठेगा, जब कॉलोनी वासियों से इस मुद्दे पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमने कॉलोनी में घर लेकर गलती कर ली है क्योंकि यहां दिन-प्रतिदिन लूटपाट की वारदातें बढ़ती ही जा रही है और कॉलोनी के मालिक व पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं क्योंकि उनकी तरफ से कोई भी कार्रवाई या सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए जा रहे जब कोई बड़ी वारदात हो जाएगी तब कालोनी की तरफ यह सब ध्यान देंगे।
अब हमें घर से निकलते समय भी डर लगता है कि हमें कोई हथियारबंद युवक लूट न ले व हम पर हमला न कर दें कॉलोनी वासियों की तरफ से जब मीडिया को सीसीटीवी फुटेज बुधवार रात की दी गई तो उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक एक्टिवा पर तीन युवक बैठकर आए और गालियां देते निकल गए। इस वीडियो को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि लुटेरों को पुलिस प्रशासन का डर बिल्कुल खत्म हो चुका है और वह बेखौफ होकर लोगों को धमकियां दे रहे हैं वह लूटपाट कर रहे हैं।