लुधियानाः मोती नगर थाना के नजदीक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहं गली में खले रहे बच्चे को थार चालक ने रौंद दिया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त थार चालक भी नाबालिग है। जिन्होंने साढ़े 9 साल के बच्चे को रौंद दिया।
बच्चे को गंभीर चोटें आईं है। स्थानीय लोगों ने उसे दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उपचार दौरान पता चला कि बच्चे की पसलियां टूट गई हैं। जिसके बाद मोती नगर पुलिस ने चंडीगढ़ रोड सेक्टर 39 निवासी ऋषित मदान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
होजरी मालिक मुकेश कुमार गोयल के बयानों पर मामला दर्ज किया गया है। गोयल ने बताया कि उनका साढ़े 9 साल का बेटा कुश गोयल गली में खेल रहा था, तभी आरोपी महिंद्रा थार लेकर आया। आरोपी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसने कुश गोयल को टक्कर मार दी। उनके पड़ोसी गुरमिंदर सिंह ने बच्चे को बचाया और अस्पताल ले गए।
बच्चे की पसलियां टूटने के साथ उसके चेहरे पर भी चोट लगी है। पीड़ितों ने कहा कि पुलिस आरोपी नाबालिग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मामले की जांच कर रहे एएसआई अजमेर सिंह ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है।