रोजाना24न्यूज़: जालंधर में तैनात ड्रग कंट्रोल अफसर (डीसीओ) रवि गुप्ता को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। रवि गुप्ता पर आरोप है कि उन्होने किसी का काम करने के एवज में पैसों की मांग की है।
इसका एक विडियो वीडियो सामने आने के बाद राज्य सरकार ने उनको निलंबित कर दिया है। उन्हें विभाग के खरड़ स्थित हैडक्वार्टर में तैनात करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले जांच विजिलेंस को सौंपने के लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर को निर्देश दिया गया है।
रिश्वत मांगने का यह विडियो किसी इंट्रनैशनल नंबर से मिला है, जोकि 1.44 मिनट का है। इसके बाद सरकार ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। वीडियो के अनुसार, मास्क पहने हुए डीसीओ रवि गुप्ता किसी व्यक्ति से ड्रग लाइसेंस बनाने के एवज दो लाख की मांग की। जिसके तहत यह कारवाई की गई।