रोजाना24न्यूज: भारतीय जनता पार्टी एक विशेष मीटिंग सनी दुआ के निवास स्थान पर मोहल्ला निवासियों की अध्यक्षता में की गई। इस मीटिंग में सभी ने भाजपा को वोट डालने और लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया और सभी ने एकजुट होकर कहा जालंधर लोकसभा की यह सीट जीता कर नरेंद्र भाई मोदी की झोली में डालेंगे।
इस मीटिंग में लोकसभा कैंडिडेट के भाई रॉकी अटवाल और केडी भंडारी विशेष तौर पर पहुंचे। केडी भंडारी ने सभी को पार्टी की उपलब्धियां गिनाई और सभी मोहल्ला निवासियों को आग्रह किया व कहा जिस तरह हम पिछली बार लोकसभा का चुनाव जीते थे इसी तरह इस बार यह चुनाव डबल मार्जिन से हम जीतेगे। इस अवसर पर वार्ड नंबर 54 की पूर्व पार्षद सुमन सहगल ने आए हुए मोहल्ला निवासियों का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद भी किया और कहां कि वार्ड नंबर 54 भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतेगी।
इस अवसर पर मंडल चार के अध्यक्ष आशीष सहगल, महामंत्री अनुज शारदा, राघव सहगल, जिला स्पोर्ट्स सेल के पूर्व अध्यक्ष आशु ठुकराल, मंडल सचिव राजू कनौजिया, गजानंद चौहान, धर्मपाल अरोड़ा, विक्की मेहरा, विपुल सिसोदिया, टिंकू शर्मा, चाचा सिंह, विजय कुमार, प्रिंस खन्ना, दीपक शर्मा, शुभम शर्मा, नरेंद्र कालिया, यकिल कोहली, मनी दुआ, इंदरजीत सिंह, हैप्पी लोहरिया, यश, सतपाल, जगदीश चौहान, अशोक गहलोत, पप्पू सोलंकी, सतपाल, सुरेंदर, बिल्ला पहलवान, खैराती मेहरा, मनी, बिल्ला, राज रानी, उमा बेरी, रिंकी शर्मा, प्रिया शर्मा, ईशा दुआ, मानसी वर्मा, आज्ञा रानी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।