बेअदबी के आरोपी की जेल में मौत की सीबीआई जांच की मांग की
जालंधर: शिरोमणी अकाली दल ने आज पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुख्यमंत्री भगवंत मान को यौन दुराचार के मामले का सामना कर रहे मंत्री को बर्खास्त करने का निर्देश देने आग्रह किया है। यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अकाली नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा चूंकि राज्यपाल ने राज्य के डीजीपी से अश्लील वीडियो की जांच करने के लिए कहा था, जिसे उन्हे मुख्यमंत्री को सौंप दिया है, इसीलिए मंत्री को तुरंत कैबिनेट से बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि डीजीपी, मंत्री से कनिष्ठ होता है, इसीलिए उनसे यह उम्मीद नही की जा सकती कि वह मंत्री को उनसे पूछताछ के लिए उनके कार्यालय में बुलाएंगें, इसीलिए ऐसे परिदृश्य में मंत्री जांच को प्रभावित कर सकता है।
डाॅ. दलजीत चीमा ने कहा कि मौजूदा स्थिति में न्यायिक जांच अधिक उपयुक्त होती, तथा इसके साथ ही यह आदेश दिया जा सकता है। वरिष्ठ अकाली नेता ने मोरिंडा में बेअदबी के हालिया मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की। उन्होने कहा कि जिस तरह से आरोपी की जेल में मौत हुई है यह संभव है कि बेअदबी के जघन्य कृत्य के पीछे की साजिश को दबाने के लिए ऐसा किया गया हो। उन्होने कहा कि केवल एक केंद्रीय जांच ही साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश कर सकती है।