दोनों नेताओं के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली: सुखबीर सिंह बादल
जालंधर: जालंधर विधानसभा हलके के उपचुनाव में शिरोमणी अकाली दल को बड़ा समर्थन मिला जब आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के वरिष्ठ नेता सतनाम सिंह बंबीआ वाला तथा डाॅ. परमजीत सिंह प्रीतम शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में अपने सैंकड़ों साथियों के साथ पार्टी में शामिल हो गए।
सरदार सतनाम सिंह बंबीआं वाला आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) विधानसभा हलका जालंधर कैंट से 2022 में चुनाव लड़ चुके हैं तथा डाॅ. परमजीत सिंह प्रीतम जी आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के पंजाब कर्मचारी विंग के संयोजक रहे हैं। सरदार सुखबीर सिंह बादल ने इन दोनों प्रमुख नेताओं तथा इनके साथियों को सिरोपा देकर पार्टी में शामिल होने तथा गर्मजोशी से आश्वासन दिया कि इन्हे पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि दोनों नेता पूराने मिशनरी साथी हैं, जो इस हलके में बहुजन आंदोलन की अगुवाई करते रहे हैं। उन्होने कहा कि दोनों नेताओं का हलके में बहुत बड़ा आधार है तथा इनके समर्थकों के अकाली दल में शामिल होने से पार्टी को बहुत मजबूती मिली है। उन्होने कहा कि जालंधर उपचुनाव में अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार डाॅ.सुखविंदर कुमार सुक्खी सबसे पढ़े लिखे उम्मीदवार हैं,उनकी जीत पक्की है तथा उनकी चुनावी मुहिम को हलके में बहुत भारी समर्थन मिल रहा है।