लुधियाना : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे रोजाना नई-नई कड़ियों के जुड़ने से जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई के साथी बलदेव की कड़ी भी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़ गई है। लुधियाना में पकड़े गए लॉरेंस के क्लास मेट की तफ़्तीश से पता चला कि आरोपी बलदेव चौधरी को हथियार पटियाला के रहने वाले जसकरण ने सौंपे थे। जसकरण कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रह चुका है। उसे बलदेव चौधरी तक हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सौंपी थी।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी बलदेव चौधरी को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी जसकरण को लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे भी पूछताछ जारी है। सीआईए टू की टीम इस मामले कि जांच में जुटी थी कि बलदेव चौधरी के पास हथियार कैसे कहां से पहुंचे थे। जब जांच की गई तो एक अन्य आरोपी को इस मामले में काबू किया गया जिसकी पहचान पटियाला के भादसों इलाके में रहने वाले जसकरण सिंह उर्फ करण के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।