डीएवी कालेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार की अगुवाई में भी ये प्रदर्शन किया गया
जालंधर : पंजाब भर में PCCTU (Punjab and Chandigarh College Teachers’ Union) यूनिट की और से सरकार के खिलाफ सूबे के 136 कालेजों में रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। जालंधर में भी डीएवी कालेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार की अगुवाई में ये प्रदर्शन जारी है। एक्शन कमेटी के खिलाफ तीन यूनिवर्सिटी से पंजाब के 136 कॉलेज के टीचरों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है यह रोष प्रदर्शन 3 जून तक चलेगा जिसमें फीचर्स ने कॉलेज और एजेंट का बाय काट कर दिया है।
PCCTU यूनिट के प्रधान डॉ. एस.के तुली ने कहा की पंजाब सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है। पहले हमें भरोसा दिलाया गया था कि पंजाब में Higher Education Department की और सेंट्रलजेशन सेंटर पोर्टल को रद्द कर दिया जायेगा। लेकिन फिर भी इस पर काम नहीं किया जा रहा है। इस लिए आज पंजाब भर की तीन युनिवर्सिटी के 136 कालेज में ये रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका ये प्रदर्शन 3 जून तक जारी रहेगा। जब तक उनकी मांगो को पूरा नहीं किया जाता वो अपना प्रदर्शन को और भी बढ़ा चढ़ा कर जारी रखेंगे।