मोगाः नगर निगम की मेयर नीतिका भल्ला अपने कुछ पार्षदों के साथ मोगा विजिलेंस दफ्तर पहुंची है। विजिलेंस की तरफ से बुधवार को भल्ला को तलब किया गया था। विजिलेंस कार्यालय पहुंची मेयर नीतिका भल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चाहे विजिलेंस हो या सीबीआई किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। बता दें कि कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाली नगर निगम मेयर नीतिका भल्ला को स्थानीय विजिलेंस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कथित घोटाले की जांच के लिए तलब किया है।
विजीलैंस के मुताबिक सरकारी खजाने में भ्रष्टाचार और अन्य गंभीर त्रुटियों और अनियमितताओं की जांच के लिए पर्याप्त सबूतों के आधार पर सतर्कता ब्यूरो ने मेयर नीतिका भल्ला को तलब किया है। हालांकि उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इससे पहले एक अन्य मामले में विजिलेंस तत्कालीन कमिश्नर अनीता दर्शी समेत 6 अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रही है।