रोजाना24न्यूज: करतारपुर से विधायक बलकार सिंह को लोकल बॉडी विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद जालन्धर के कई बड़े कालोनाईजर एवं बड़े बिल्डरों के चेहरे पर चमक लौट आई है जोकि पहले कांग्रेस सरकार में करोड़ों रुपये अवैध कालोनियों एवं अवैध बिल्डिंगों में निवेश कर सरकार का टैक्स चोरी करते थे मगर जैसे ही पंजाब में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ तो उन्ही कालोनाईजरों एवं बिल्डरों की रातों की नींद और दिन का चैन खो गया और मार्किट में लगे करोड़ों रुपये के कालेधन का डर सताने लगा। मगर धीरे धीरे जैसे ही आप सरकार ने कांग्रेसियों के लिए दरवाजे खोलने शुरु किए तो इन्हे जैसे संजीवनी बूटी ही मिल गई पलक झपकते ही कई बड़े कांग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया और दोबारा से अपने काले धंधे शुरु कर दिए। यह बड़े कालोनाईजर जालन्धऱ वैस्ट, सैंटर, नार्थ और कैंट हल्के में ज्यादा निवेश करते हैं और सरकार का हर साल करोड़ों रुपये टैक्स चोरी करते हैं। सत्तापक्ष के कई बड़े नेताओं के साथ नजदीकियों की वजह से इनके खिलाफ संबधित प्रशासनिक विभाग कारवाई करने से गुरेज करता रहा है।
लोकल बॉडी विभाग मिलने के ऐलान होते ही चंडीगढ़ डेरे लगाने पहुंचे दो नंबरी कालोनाईजर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जैसे ही दोपहर को करतारपुर हल्के से विधायक बलकार सिंह के नाम का ऐलान लोकल बॉडी विभाग के लिए ऐलान किया गया तो वैसे ही जालन्धर से कई दो नंबरी कालोनाईजर चंड़ीगढ़ में डेरे लगाने पहुंच गए तांकि आवभगत में कोई कमी न रह सके यह दो नंबरी कालोनाईजर चंडीगढ़ से जालन्धर के सर्किट हाउस तक पहुंच गए तांकि प्रशासनिक अधिकारियों पर अपनी धौंस जमा कर अपने काले कारोबार को कानून के डंडे से बचाया जा सके।
सीएम मान तक पहुंची जालन्धर के कई बदनाम कालोनाईजरों की लिस्ट
बीते लोकसभा चुनावों दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान जालन्धर में कई दिन रुके और जालन्धर की नवज को अच्छी तरह ढटोला यहां मुख्यमंत्री ने कई ऐसे आम लोगों के साथ मुलाकात भी की थी जिन्होने जालन्धर के कई बड़े नेताओं और उनके नजदीकि कालोनाईजरों एवं बिल्डरों के नाम की सूचि सौंपी थी जोकि हर सरकार की सत्ता दौरान पार्टी बदलते हैं और अपने काले कारोबार कर सरकार का टैक्स चोरी करते हैं मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री ने उस लिस्ट की जांच करने के लिए एक विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी है जिसकी रिपोर्ट जल्द मुख्यमंत्री के टेबल तक पहुंचने की संभावना है। सूबा सरकार जल्द बदनाम एवं टैक्स चोरों को पार्टी से बाहर करने का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रही है।