रोजाना24न्यूज: पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल की देख रेख में एडीसीपी सिटी 2 आदित्य, एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने अपने साथ कई थानों की पुलिस लेकर ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च श्रीराम चौक (मिलाप चौक) से लेकर पटेल चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने यह मार्च शहर में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखने के लिए निकाला है। इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील भी की और कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी आदित्य ने बताया कि जालंधर पुलिस शहर में शरारती अंसरो और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए कार्रवाई चल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फ्लैग मार्च निकाला। हमने बाजारों में भी फ्लैग मार्च निकाला है।
सर्च ऑपरेशन भी चलाया
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हमने शहर में अलग-अलग जगहों पर चैकिंग अभियान भी चलाया। इस चैकिंग अभियान का मकसद शरारती अंसरों को कंट्रोल में रखने का है। जिससे शहर में शांति बनी रहे।
लोगों से की अपील
पुलिस ने आगे जालंधर को लोगों से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज़ पर ध्यान ना दें। वहीं अगर कोई भी व्यक्ति गलत काम करता है तो उसकी जानकारी 112 पर और पुलिस को दें। ताकि उस मामले पर पुलिस अपनी बनती कार्रवाई कर सके।
दल खालसा की 6 जून को अमृतसर बंद की कॉल
दल खालसा की ओर से ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनज़र अमृतसर बंद का ऐलान किया गया है। बता दें कि 6 जून को जरनैल सिंह भिंडरावाला की बरसी भी है। मिली जानकारी मुताबिक श्री अकाल तख़्त साहिब में बरसी मनाई जाएगी। इस दौरान दल खालसा के सिंहों ने बंद के पोस्टर लोगों को पकड़ा कर जागरूक किया और दीवारों पर भी चिपकाए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमृतसर में भी पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला था।