ओडिशा: बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अब तक 207 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से अधिक घायल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। जानकारी के मुताबिक, सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए। कुल 15 बोगी बेपटरी हुए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल राहत-बचाव के लिए प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की 5 टीमें जुटी हैं। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है। लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं।
ओडिशा में ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में शोकाकुल परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा को लेकर हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं:-
बालासोर इमर्जेंसी नंबर- 06782262286 रेलमदद- 044-2535 4771हावाड़ा- 033-26382217, 033-22143526, 033-22535185खड़गपुर- 8972073925, 9332392339बालेश्वर- 8249591559, 7978418322शालिमार- 9903370746भद्रक- 8455889900जाजपुर क्योंझर रोड- 8455889906कटक- 8455889917भुवनेश्वर- 8455889922खुरदा रोड- 6370108046ब्रह्मपुर- 89173887241बालुगांव- 9937732169पालसा- 8978881006