मोदी सरकार ने साफ किया कोई भी दोषी बख्शा नही जायेगा : अशोक सरीन हिक्की
जालंधर : उड़ीसा मे हुए भयंकर रेल हादसा को लेकर जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने दुख प्रकट कर बोला की इस घटना को लेकर असहनीय वेदना अनुभव कर रहा हूं। यह एक बहुत दर्दनाक मन को विचलित करने वाला असहनीय कहर है। इस घटना मे जिन लोगो ने अपने परिजन हमने खोये हैं, वो तो वापस नहीं लौट पाएंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक प्रकट कर देश एवं पीढ़ित परिवारों को विश्वास दिलाया है कि भाजपा की केंद्र सरकार उनके परिजनों के साथ दुख की घड़ी मे खड़ी है।
सरीन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एवं सारी सरकार इस घटना को लेकर अत्यंत गंभीर है।इसीलिए तुरंत प्रधानमंत्री मोदी ने हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए जिसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई नेता घटनास्थल पर मौजूद होकर अधिकारियों से संपर्क बनाकर हर प्रकार के सभी राहत कार्य करवा रहे है। मोदी सरकार ने स्पष्ट किया इस घटना की जांच मे दोषी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।