रोजाना24न्यूज: कनाडा में पढ़ाई करने वाले लगभग 700 भारतीय स्टूडेंट्स को कनाडाई सरकार की तरफ से डिपोर्ट करने का डर सता रहा है। जिसको लेकर बीते दो दिन से भारतीय स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन भी किया जा रहा है। दरअसल इन सभी स्टूडेंट्स पर फर्जी ऑफर लेटर के जरिए एडमिशन लेने का आरोप है।
वहीं अब इस मामले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निर्वासन का सामना कर रहे पंजाबी छात्रों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ हुई ठगी से हम वाकिफ हैं। पीड़ित छात्रों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा।