रोजाना24न्यूज़: जालंधर शहर में ओल्ड होशियारपुर रोड पर लम्मा से आगे जंडु सिंगा सड़क मार्ग पर बर्गर किंग में नौकरी करने वाले एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान हरजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव मदारा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पठानकोट चौक बर्गर किंग में काम करने वाला पीड़ित अपनी ड्यूटी समाप्त करके घर जा रहा था कि किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वाहन चालक मौके से फरार
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। यह हादसा सुबह-सुबह हुआ है। हरजीत की बर्गर किंग में नाइट शिफ्ट लगाकर घर वापिस लौट रहा था। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई औऱ अपनी जांच में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस लम्मा पिंड-जंडु सिंगा मार्ग पर हादसा स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हरजीत की बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा लिया जाएगा।
थोड़े दिनों में कनाडा जाने वाला था मृतक
हरजीत के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों का कहना था कि हरजीत बहुत मेहनती था। वह अब थोड़े ही दिनों में कनाडा जाने वाला था। हरजीत बर्गर किंग में नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा था। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।