चंडीगढ़ः पंजाब में आई बाढ़ के कारण कई जिलों में हालात बेहद खराब हो गए व काफी नुकसान भी हो चुका है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को बड़ी राहत दी है। केंद्र ने पंजाब के लिए 218.40 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। यह राशि गृह मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार जारी की गई है, जिसमें 22 राज्य सरकारों को 7,532 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। भारी बारिश के मद्देनजर पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को प्रदान की गई राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना राज्यों को तत्काल सहायता के रूप में राशि जारी की गई है।