रोज़ाना24न्यूज: पत्रकार रवि गिल सुसाइड मामले में पुलिस कमिश्नर द्वारा एक्शन लिया गया है। देर रात हुए हंगामें के दौरान पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में बरती गई लापवराही के मामले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना 4 के SHO के साथ दो पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की है। हालांकि इस मामले को लेकर कोई पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा। बताया यह भी जा रहा है। थाना 4 के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बता दें कि बीते दिन आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस कमिश्नर से रवि गिल समर्थकों ने मांग की थी कि थाना चार के प्रभारी मुकेश कुमार की कार्यवाही ग़लत है। इस दौरान उन्होंने SHO पर रवि के परिवार को कीर्ति और शुभम की गिरफ्तारी की झूठी सूचना देने का आरोप लगाए थे।
देर रात रवि गिल के परिवार सहित समर्थकों ने एफआईआर में नामजद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी ना किए जाने को लेकर पीएपी हाईवे जाम कर दिया था। इस दौरान आप विधायक रमन अरोड़ा और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे और उन्होंने रवि गिल के परिजनों को 3 लोगों की गिरफ्तारियां दिखाई। जिसके बाद रवि गिल के परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया था।