मां बगलामुखी जी के निमित्त सम्पूर्ण फलदाई आलौकिक मासिक हवन यज्ञ 27 अगस्त को
जालंधर : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमान कुलदीप सिंह से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने उपस्थित मां भक्तो को कहा कि *जो जीवन में नियमों को मानता है, प्रकृति का सम्मान करता है उसे कभी कष्ट नहीं होता। उन्होंने कहा कि धीरज की भांति ही धर्म है। जो धर्म पर टिकता है उस का कल्याण निश्चित है। हर इंसान जीवन के हर धर्म को निभाए। पिता हो तो पिता का, भाई हो तो भाई का, गुरु हो तो गुरु का, शिष्य हो तो शिष्य का धर्म निभाना सीख लो। मजहबो में फंस कर धर्म से मत भटको। धर्म वो नहीं है जो संसार ने चला रखें हैं। धर्म वो है जो धारण किया जा सके।
जीवन में आप जिस भूमिका में है उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाना ही धर्म है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि बनी बनाई में तो सभी मित्र हैं। मुसीबत के समय भी जो आपको ना छोड़े वो ही असल मित्र है। अब अपने आप को वर्तमान समय में इस तराजू पर तोलो। मनन करो कि कोरोना काल की विकट घड़ी में क्या आपने धैर्य खोया या नही। विचार करो कि क्या इस बुरे दौर में भी आपने अपने इंसानी धर्म को त्यागा या नहीं। किस मित्र ने इस विकट दौर में आपका साथ निभाया और क्या आपकी स्त्री ने इस विकट दौर में कितना संबल प्रदान किया।
नवजीत भारद्वाज ने बताया कि मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में प्रत्येक मास के आखिरी रविवार को आयोजित सम्पूर्ण फलदाई आलौकिक मासिक हवन यज्ञ इस मास 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों एवं मां बगलामुखी जी के नाम लेवा संगत से इस सु- अवसर पर अलौकिक हवन-यज्ञ में सम्मिलित होकर मां बगलामुखी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर समीर कपूर, राकेश प्रभाकर, रविन्द्र बांसल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, बावा खन्ना, रोहित भाटिया, बावा जोशी, शीतल, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, संजीव सांवरिया, मुनीश शर्मा, जसविंदर सिंह, केविंन शर्मा, प्रतीक खन्ना, अमरजीत, अमनदीप, करन वर्मा, राजेश महाजन, मानव शर्मा, राजीव, अभिलक्षय चुघ, भानू मल्होत्रा, पप्पू चौधरी, अजीत कुमार, नवदीप, इशु, करमबीर, दिशांत शर्मा, राकेश, सौरभ मल्होत्रा, हंस राज, दीपु ठाकुर, अभिषेक भनोट, श्याम साहनी, ठाकुर बलदेव सिंह,लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।