रोजाना 24 न्यूज: आम आदमी पार्टी के सीनियर आगू सुरिंदर सिंह कैरो ने अश्वनी अग्रवाल से लोकसभा इंचार्ज बनने पर मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अश्वनी का मुंह मीठा करवाया और सम्मान दिया। अश्वनी अग्रवाल ने सुरिंदर कैरों का तह दिल से धन्यवाद किया और कहा में जनता की मुश्किलों का समाधान करूंगा।
इस मौके पर पंजाब जनरल सेक्रेटरी, चेयरमैन राजविंदर कौर थिआरा, प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह शेरगिल, अग्निहोत्री, यूथ विंग के उप प्रधान गुरिंदर सिंह, सुभाष शर्मा, बलबीर सिंह, दीपक संधू, राजीव दुग्गल आदि मौजूद थे।