रोजाना24न्यूज: जिला कांग्रेस कमेटी शहरी जालंधर की तरफ से सरदार बेअंत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता व वर्करों की तरफ से बीएमसी चौक में सरदार बेअंत सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन भेंट किए। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजिंदर बेरी ने कहा कि सरदार बेअंत सिंह ने पंजाब की एकता व अखंडता के खातिर बहुत बड़ी कुर्बानी दी है व पंजाब में शांति और भाईचारा कायम रखने के लिए अपनी जान तक कुर्बान की है।
इस मौके पर सीनियर कांग्रेस कार्यकर्ता मीनू बग्गा ने कहा कि लोगों को हमेशा शहीदों को याद करना चाहिए। उनकी वजह से ही हम आज सांस ले पा रहे हैं और आजाद घूम रहे हैं। इस मौके पर मनोज कुमार मन्नू वेडिंग, हरीश ढल्ल, विनोद खन्ना, मनमोहन सिंह बिल्ला, राकेश कुमार, जगजीत सिंह, रमेश ग्रेवाल, नरेश वर्मा, बचनलाल, जगदीश कुमार चौधरी, सुरेंद्र, अशोक खन्ना, रविंदर चौधरी, सुदेश कुमार, मीनू बग्गा, आशा अग्रवाल, नवदीप जरेवाल, नरेंद्र पहलवान, रणजीत कौर, मुकेश ग्रोवर, मास्टर शरीफ चंद, बलबीर कुमार, राकेश, रोहन, अरुण कुमार, सतपाल आदि अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।