चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर पंजाब पुलिस ने आज गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद मानसा कोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का 7 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया है। जग्गू को पंजाब पुलिस कल तिहाड़ जेल से लाई थी।
अब मूसेवाला हत्याकांड में उसे गैंगस्टर लॉरेंस के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। भगवानपुरिया पर भी मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने का शक है। हालांकि जग्गू की मूसेवाला से कोई दुश्मनी नहीं है। मगर, लॉरेंस ने पहले उसकी मदद की थी। जिसके बदले जग्गू पर लॉरेंस को शार्प शूटर और हथियार मुहैया कराने का शक है।
खरड़ स्थित सीआईए स्टाफ में पूछताछ जारी
जग्गू भगवानपुरिया भी गैंगस्टर लॉरेंस सिंडिकेट का मेंबर है। गैंगस्टर लॉरेंस के गैंग ने ही मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस लॉरेंस को मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड बता चुकी है। लॉरेंस ने कॉलेज फ्रैंड विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला को कत्ल कराया। लॉरेंस पहले ही पंजाब पुलिस की कस्टडी में है। उससे खरड़ स्थित सीआईए स्टाफ में पूछताछ की जा रही है।
जग्गू का दावाः जेल में रहते गोल्डी से हुई थी बातचीत
जग्गू भगवानपुरिया को कुछ वक्त पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रिमांड पर लिया था। उसने पूछताछ में बताया कि वह तिहाड़ जेल में लॉरेंस के साथ एक बैरक में बंद थे। तब उनकी कनाडा बैठे लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात होती थी। हालांकि इसके बाद उनकी बैरक बदल दी गई।