चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस एक व्यक्ति और एक महिला को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी तलवंडी साबो में तैनात सुपरवाइजर हरमेल कौर को 18 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को रेशमा पत्नी लछमन सिंह निवासी गांव भागीवांदर, तहसील तलवंडी साबो, जिला बठिंडा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरी ओर विजीलेंस विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुरकंडी के साथ लगते ऊंचा-थड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई राकेश कुमार सैनी को 5 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता रेशमा ने विजिलेंस से संपर्क कर आरोप लगाया कि उसकी भतीजा बहू संतोष रानी पत्नी जसराम निवासी गांव तिवाना पुजारियां ने फरवरी 2023 में आंगनवाड़ी हेल्पर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
इस संबंध में हरमेल कौर पर्यवेक्षक कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, तलवंडी साबो ने अपने भतीजे-भाभी को आंगनबाडी सहायिका के रूप में भर्ती करने के लिए 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की और बातचीत 60 हजार रुपए में तय हुई, जिसमें से हरमेल कौर सुपरवाइजर 35 हजार रुपए दे दिए गए जबकि बाकी बची रकम की उक्त सुपरवाइजर मांग कर रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने जाल बिछाया और सुपरवाइजर हरमेल कौर को 18 हजार रुपये लेते रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपी को शिकायतकर्ता और दो सरकारी गवाह की हाजिरी में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी ओर इस संबंध में डीएसपी विजिलेंस निर्मलजीत सिंह ने बताया कि नारायणपुर निवासी जोरो दीन की लड़ाई-झगड़ा के मामले को लेकर आरोपी द्वारा 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। मगर 10 हजार रुपए में सौदा तय किया गया। जिसके चलते आज दोपहर 2 बजे के करीब धार चौक के पास आरोपी एएसआई की ओर से शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए की पहली किश्त लेते हुए विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आरोपी को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मगर इस संबंध में थाना प्रभारी ऊंचा थड़ा प्रीति का कहना है कि उन्हें अभी इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं है। वह इस संबंध में जानकारी हासिल कर रही है।