रोजाना24न्यूज: भीम युवा मोर्चा पंजाब की मीटिंग विशाल दुग्ग के नेतृत्व में हुई, जिसमें कहा गया कि पिछले दिनों थाना मकसूदां के इलाकों में हुई लूटपाट की वारदातें अभी भी अनट्रेस हैं तथा जिन्हें पुलिस अभी तक ट्रेस नहीं कर पाई हैं। प्रधान विशाल दुग्ग ने बताया कि वे जल्द ही इन अनट्रेस वारदातों को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। अगर फिर भी मामले हल नहीं हुए तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को गांव लिद्दड़ों में दिन-दिहाड़े सिमरनजीत कौर पत्नी हुसनलाल की सोने की चेन लुटेरों ने झपट ली थी। दूसरी वारदात गुरमेल चंद पुत्र गईयां चंद निवासी गांव जल्ला सिंह से रंधावा मकसूदां नहर के पास से एक्टिवा छीन ली थी। तीसरी वारदात 3 सितम्बर को रात करीब 8 बजे राम आसरा पुत्र अमर चंद निवासी गांव नुस्सी से नुस्सी के समीप उसे घेरकर लुटेरों ने 2 हजार रुपए लूट लिए थे। विशाल ने बताया कि वे इस संबंध में कई बार संबंधी पुलिसकर्मियों से बात कर चुके हैं लेकिन अभी तक न तो यह वारदातें ट्रेस हुई हैं और न ही इन वारदातों को अंजाम देने वाले पकड़े गए हैं।