जालंधर: भाजपा युवा मोर्चा ने जौली सूटिंग ऐरा फाऊंडेशन के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय जोशी हॉस्पिटल में किया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रधान पंकज जुल्का व जौली सूटिंग ऐरा फाऊंडेशन के चेयरमैन एडवोकेट हर्ष झांजी ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।इसमें विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,जिला प्रवक्ता ब्रजेश, उपस्थित हुए।जिसमें पार्टी के युवाओं और गणमान्य महानुभावों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया।
इस मौक़े पर 51 यूनिट से ज़्यादा रक्त एकत्रित किया गया। सुशील शर्मा ने युवाओं में जोश भरने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया तथा सभी को इस महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए मार्गदर्शित किया।इस मौके पर युवा मोर्चा प्रधान पंकज जुल्का ने रक्तदाताओं को इस शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के समाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने युवाओं को सकारात्मक सोच,संघर्षमय जीवन में भी सामाजिक गतिविधियों में आगे बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर हर्ष झांजी ने कहा कि हमारे रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप को सौभाग्यशाली समझना चाहिए कि हमें रक्तदान करने का मौका मिला है और युवाओ को इस महाकुंभ मे बढ़ चढ़ आगे आना चाहिये।
इस रक्तदान शिविर में विशेष तौर पर राजेश बाघा केडी भंडारी, राकेश राठौर, कंवरवीर सिंह टहोरा, रोबिन सांपला, मीनू शर्मा, आशु अम्बा, अभिनव कोहली, नरिंदर ढिलों डॉ हिमांशु, राज कुमार लूथरा, मनोज अग्रवाल सभी ने युवा साथीयो का रक्दान करने के लिए होंसला बढ़ाया और सबको समानित किया। इस मौके पर अनुज शारदा, सनी कुमार, सुनील कुमार, युवा मोर्चा जालन्धर से विनीश मित्तू, सूर्य मिश्रा, तजिंदर सिंह, हरीश कुमार, पंकज लूथरा, वरुण दुबे, विकास शारदा, रोहित ठाकुर, निखिल जोशी, सोनी, चिंटू, मोंटी, पुनु, अंश, शुबम शर्मा, रोशन, प्रिंस आदि उपस्थित थे