रोजाना24न्यूज़: बीते दिनों राजस्थान के जिला उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। कत्ल के बाद राजस्थान के पुलिस प्रशासन, खुफिया एजेंसियों को पता चला कि जिन लोगों ने कन्हैया लाल का कत्ल किया है उनके लिंक पाकिस्तान के आंतकी संगठनों के साथ भी है और वह अपराधी पाकिस्तान से ट्रेनिंग भी ले चुके हैं और लगातार इन दिनों में बैठे आंतकवादी संगठनों के टच में थे और वह भारत में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं।
इसीलिए हमारी आप से यह अपील है कि जालंधर में जितने भी लोग किराए पर रह रहे है, घरों के पीजी में रह रहे हैं और इसके अलावा कुछ कॉलेजों के हॉस्टलों में बाहर के स्टेटों से आए स्टूडेंट्स एडमिशन लेकर कॉलेज हॉस्टलों में रह रहे हैं उन सब की जांच, पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जाए और पुलिस प्रशासन की तरफ से उन सब लोगों को जो कॉलेज के हॉस्टल, घरों में पीजी चला रहे हैं या कुछ लोगों ने घरों में किराएदार रखें उन सबको निर्देश दिए जाएं इस पर लॉ वह सब इन लोगों की सूचना संबंधित थानों में दें, क्योंकि ओर खुफिया एजंसियों से जांच करवाई जाए, ज्यादा आंतकी घटनाएं बाहरी लोग अक्सर पीजी, किराए पर मकान लेकर ही करते है। पिछले दिनों शहर के एक कॉलेज के हॉस्टल में बाहर के राज्य से आए छात्रों से हथियार तक भी बरामद हो चुके है, ऐसे में इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले लोगों पर कड़ी कारवाई की जाए ताकि पंजाब में ओर खासकर जालंधर में जो कि एक सिक्योरटी हब भी है, कोई भी ऐसी अनहोनी घटना न हो जाए जिसमें किसी की जान जान माल या सरकारी संपत्ति का नुकसान ना हो। इस मौके पर यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के प्रधान मनोज नन्हा, किशन लाल शर्मा, रोबिन सांपला, आशीष अरोड़ा, प्रदीप खुल्लर, नरिंदर थापर, कुणाल कोहली, काली थापर, संजीव शर्मा, जतिंदर सहदेव, गौरव लुथरा, रुद्राक्ष शर्मा, राजू ठाकुर, दीपक भगत, हरजीत, शिवम झा, राकेश चड्डा, यश पहलवान, अखिल चोपड़ा, गुरमीत निक्का, अनिल गोल्ला, पवन राजा, गौतम खोसला, मुरली वर्मा, प्रिंस शर्मा, मनोज शर्मा, विंकल कुमार, दीपक दत्ता, सुरजीत सिंह, अश्वनी गौंधी, अमित, दीपक कश्यप, रोहित अरोड़ा,हरविंदर सिंह, टोनी सिंह, हनीश वर्मा, रवि कुमार, कार्तिक, राहुल वर्मा, अश्वनी बंटी और हैप्पी मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।