मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास मोदी सरकार ने किया जो एक सराहनीय कदम है : सुनील दत्ता
रोजाना24न्यूज: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए समूचे भारत के सभी राज्यों में घर घर जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिट्टी इकट्ठी कर उसे दिल्ली भेजा जाएगा इसी कड़ी में आज सोडल में एस.बी.टी.मॉडल स्कूल में मेरी माटी मेरे मेरा देश पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चे अपने घर-घर से दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए मिट्टी लेकर आए।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अपने घरों से लाई गई मिट्टी कलशों में डालकर भारत माता की जय,वन्दे मातरम्,हर घर में तिरंगा लहराएंगे मेरी माटी मेरा देश त्यौहार मनाएंगे के जयकारों से गूंजा एस.बी.टी.मॉडल स्कूल।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल रजनी शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश के तहत जो भारत देश के प्रधानमंत्री अमृत वाटिका बनाने जा रहे हैं वो एक सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुनील दत्ता ने कहा की मेरी माटी मेरा देश अभियान के द्वारा दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण देश की क्रांतिकारी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास है जो की एक सराहनीय कदम है और कहा कि इसके लिए भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बधाई के पात्र हैं क्यूंकि मोदी जी ने 9 सालों के दौरान जो भी कार्य किए हैं वो राष्ट्र के हित के लिए किए हैं।
राष्ट्रहित में कार्य वही लोग कर सकते हैं। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा की मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे भारत देश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकरता जन-जन तक जाकर भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत चुटकी चुटकी मिट्टी इकट्ठी करने के लिए अलग-अलग स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि हर भारतवासी का अमृत वाटिका के लिए सहयोग पढ़ सके और उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाकर भारत को आजादी दिलाने वाले असली हीरो का बच्चे बच्चे को पता लगाने का कार्य मोदी सरकार अमृत वाटिका बनाकर करेगी। इस अवसर पर संदीप नारंग,अजमेर सिंह बादल, नवप्रीत सिंह बादल, ज्योती, मीनाक्षी, हिना,
नंदनी, नवीन भल्ला व अन्य मौजूद थे।