विश्व मानवाधिकार परिषद् के पदाधिकारियों की अहम बैठक जालंधर में हुई संपन्न
जालंधर : विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक न्यू स्पाइसी हट जालंधर में संपन्न हुई।यह बैठक विश्व मानवाधिकार परिषद वूमैन राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत की अध्यक्षता में हुई।इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूपेश धवन,एंटी करप्शन परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार और परिषद वूमेन अध्यक्ष पंजाब डॉ प्रीति गुप्ता,महासचिव पंजाब सुरेंद्र फुटेला विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मौके पर राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला पदाधिकारी भी उपस्थित हुए।इस बैठक में मानवाधिकारों की जानकारी के साथ सभी जिला टीम के सदस्यों को आकस्मिक घटना की सूचना मिलने पर सेवा कार्य में मानव समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के संकल्प के साथ में सभी शहरों,गावों में संगठन से नागरिकों को जोड़ने के साथ मानवाधिकारों के विषय में जागरूक करना है।इस अवसर पर नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस मौके पर समाज हित में निस्वार्थ भाव से काम करने वाले संगठन के पदाधिकारियो को उनके समाज की प्रति सेवा के लिए सम्मानित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से आरती राजपूत रूपेश धवन, पूजा गोयल, निकेश गुप्ता, सुरेंद्र फूटेला, प्रीति गुप्ता, आरती कपूर आदि महानुभाव थे।इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने मानव कल्याण के कार्यों के लिए हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
आरती राजपूत ने परिषद के उद्देश्यों, नीतियों के बारे में वृस्तित जानकारी सभी को दी। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा के लिए हमारी परिषद पूरी तरह वचनबद्ध है और हमेशा समाज के प्रति पूरी तरह निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है।उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य शांति और सुरक्षा प्रदान करना है, क्योंकि स्वतंत्र जीवन जीने के लिए अधिकारों का होना जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक है अपने अधिकारों व कर्तव्यों को जानना एवं अपने जीवन में कर्तव्यों का अनुसरण करना।
उन्होंने कहा कि अनजाने में अगर हमसे कोई अपराध घटित हो जाती है तो हम यह नही कह सकते की हमें कानून की कोई जानकारी नही थी और यह अपराध अनजाने में हुआ है अपराध घटित हुआ है तो अपराध के लिए बने सजा के प्रावधान अनुसार आप सजा के हकदार है आप पर कानूनी कार्यवाही होगी।उन्होंने कहा कि समाज में आम नागरिकों की सुरक्षा के प्रति जवाबदेह होने के नाते प्रशासन एक ऐसी व्यवस्था का इंतजाम करे, जहां सुनवाई युद्धस्तर पर होने के साथ साथ, अपराधियों को भी सख्त से सख्त सजा एक तय वक्त में होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में मानव अधिकार के प्रति सरकारों की उपेक्षा और हनन बिल्कुल अस्वीकार्य है तथा ऐसी परिस्थिति में हम अपने संकल्प से पीछे नहीं हटेंगे।इस अवसर पर डॉ.सविता, परिषद जिला अध्यक्ष आरती कपूर, जिला महिला सेल अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, मीडिया प्रभारी पंजाब प्रदेश सुरिंदर सिंह सोनू, सुरिंदर, अधिवक्ता रवि, विनायक, हरमीत, भूपिंदर, कविता, महासचिव महिला प्रकोष्ठ हरियाणा पूजा, सविनूर, अध्यक्ष महिला सेल मानसा सिमरनजीत,राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ रणजीत राणा, उपाध्यक्ष महिला सेल हरियाणा निकेश गुप्ता, तरूण, मृणालिनी, राजेश आदि उपस्थित थे।