रोजाना24न्यूज़: जालंधर में क्राइम की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अलास्का चौंक में ऑटो चुराने आए आरोपी को सिक्योरिटी गार्ड ने काबू किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लुधियाना से ऑटो चुराने आया था। देर रात जैसे ही आरोपी ऑटो रिक्शा को चोरी करके ले जाने लगा तो सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
लुधियाना का रहने वाला आरोपी
वहीं सिक्योरिटी और चोर का शोर सुनकर आसपास के दुकानदार भी आ गए। उन्होंने चोर को एक पोल से बांध से उसकी जमकर धुनाई की। लोगों ने चोर को पीटने के बाद पोल से खोल कर लोहे का संगल डालकर एक गाड़ी के भारी हिस्से के साथ बांध दिया, ताकि वह भाग न सके। चोरी के आरोपी ने पूछने पर अपना नाम अमन बताया और कहा कि वह लुधियाना का रहने वाला है।
आरोपी पहले भी लुधियाना से ऑटो चुराने आया था
आरोपी ने माना कि वह ऑटो चुराता है। पिछली रात भी वर्कशॉप के बाहर खड़े ऑटो को चुराने आया था। उसने ऑटो को रस्सी डालकर टो करके ले जाना था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया। वर्कशॉप के मालिक ने बताया कि यह गाड़ियां चुराने वाला गिरोह है। आरोपी अकेला लुधियाना से ऑटो चुराने नहीं आया होगा, बल्कि इसके साथ और भी लोग हैं।
सिक्योरिटी गार्ड ने आरोपी को किया काबू
उन्होंने बताया कि वह रात को वर्कशॉप बंद करके चले गए थे। उनके सिक्योरिटी गार्ड ने इसे पकड़ा। हालांकि चोर कह रहा था कि वह अकेला ही ऑटो चुराने आया था, लेकिन जिस तरह से वह कह रहा था कि ऑटो को रस्सी डालकर ले जाना चाहता था तो इससे यह तय है कि ऑटो को टो करने के लिए कोई उसके साथ था। आरोपी को वर्कशॉप के मालिक ने पुलिस के हवाले कर दिया है।