रोजाना 24 न्यूज: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को विरसा विहार जालंधर और लाईफ हैल्पलाईन द्वारा नामदेव चौक स्थित विरसा विहार में खूनदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और राजविंदर कौर थियारा प्रदेश सचिव दोआबा प्रभारी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री के जन्मदिन को खूनदान कर मनाया गया हो। उन्होने खूनदान शिविर के आयोजन की श्लाघा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में सेवा भावना और उत्साह पैदा होता है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने खूनदान शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने अपना जन्मदिन किसी फाइवस्टार होटल में पार्टी करके मनाने की बजाए अपने गांव जाकर अपनी माता, ताई और चाचियों का आशीर्वाद लिया और खूनदान कर इस दिवस को जनता को समर्पित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होने कहा कि इससे समाज में यह संदेश जाता है कि इंसान ही इंसान का पूरक है। उन्होने कहा कि अभी तक किसी भी विज्ञानिक ने इंसानी खून तैयार नहीं किया है। उन्होने कहा कि सभी लोग आपस में मिल कर रहेंगे तभी समाज सुखी और मजबूत होगा। उन्होने कहा कि जालंधर के सभी संगठनों ने मिल कर इस खूनदान शिविर में हिस्सा लिया और लोगों ने 200 से अधिक यूनिट खूनदान किया।
इस अवसर पर अन्य के अलावा सांसद सुशील कुमार रिंकू , कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह , विधायक रमन अरोड़ा विधायक, राजविंदर कौर थियारा प्रदेश सचिव दोआबा प्रभारी, जिला सचिव सुभाष सरमा, मोहिंदर भगत, (जालंधर पश्चिम), जीत लाल भट्टी (आदमपुर), विरसा विहार के सचिव गुरमीत सिंह और दुश्यंत राजपूत उपस्थित रहे।