रोजाना 24 न्यूज, जालंधर : आज जालन्धर में प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान सेवा दल समाज भलाई संगठन रजि पंजाब की तरफ से जॅज के पद के लिए चुनी गई होनहार बेटी हरअमृत कौर सपूत्री दलजीत सिंह गाबा को संस्था के चेयरमैन सुरिन्द्र सिंह कैरों तथा उनकी टीम की तरफ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जगजीत सिंह गाबा प्रधान गुरुद्वारा नौवी पातशाही जीटीबी नगर जालन्धर जो कि हरअमृत कौर के ताया जी भी मौजूद थे। इस के इलावा इस कान्फ्रेस को सम्बोधित करते रोजाना अजीत के कारजकारी संपादक तथा पंजाब प्रैस कल्ब के प्रधान तथा बुद्धीजीवी सतनाम सिंह मानक ने कहा कि हमारी न्याय प्रणाली में जो नए बैच दौरान जजों की नियुक्तियां हुई है उस से पंजाब का नाम रोशन हुआ है। मानक ने बताया कि किसानों के संघर्ष के बीच पंजाब के नौजवानों को नशों के कारण कई तरह की बातें सुनने को मिली पर पंजाब के लोगों ने दिखा दिया कि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इस अवसर पर जी. एस कौल ने कहा कि बाबा साहिब डा. बीआर अम्बेडकर जी ने हिंदू कोड बिल मे महिलाओं को खास तौर के अधिकारों से नवाजा है जिस की बदौलत आज हमारी बेटी हरअमृत कौर ने जुडिशियल में अपना नाम दर्ज करवा के पंजाब का नाम रोशन किया हैं। प्रोफेसर कौल ने श्री गुरु नानक देव जी के फलसफे को दोहराते हुए कहा कि “सो क्यों मंदा कहे, जो जम्हे राजान” कह के महिलाओं के मान सम्मान में बढ़ोतरी की है। अधिवक्ता नईम खान ने हरअमृत कौर को बधाई देते हुए कहा कि इन की जॅज के रूप नियुक्ती के लिए उस की मिहनत लगन तथा कई कई घंटे पढ़ाई लिए एकाग्रचित होके मन लगाना ही बड़ी उपलब्धि है, मैं इसके लिए माता पिता ताया जी गाबा साहिब तथा कैरों जी को बधाई देता हूं।
इस अवसर पर अपनी मिट्टी अखबार के संपादक अजय यादव कहा कि हर अमृत कौर ने जो नाम कमाया है वो हर आदमी के बस की बात नहीं है इस के लिए हरअमृत कौर बधाई की पात्र है। इस मौके पर विशेष रूप से डीपीआई कालज से बाबू सोहन लाल ने पहुंच कर कहा कि पंजाब में जिस तरह से युवा पीढ़ी की सिलेक्शन जजों के तौर पर हुई है वह काबले तारीफ है, मैं ‘कैरों को तथा बेटी हर अमृत कौर’ बधाई देता हूं। मेयर मलिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारे समाज को ऐसे बच्चों की जरूरत है जो नशों से रहित समाज कि रचना कर पाए, मलिक ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि जो बच्चे पढ़ाई से वंचित है उनकी मदद करें।
इस मौके पर अधिवक्ता पंकज शर्मा, एनआईआई सभा से सिगारां सिंह, मैडम रागनी, यशपाल सफरी, लखविंदर सिंह, दविंदर सिंह जौहल, बाबा तलविंदर सिंह चेयरमैन तरना दल, दलजीत सिंह अरोड़ा, प्रवीण कुमार, ललित लवली, राम कुमार घई, गुरमीत सिंह, बलदेव भारद्वाज, अतिन अगिनहोत्री तथा विधायक रमन अरोड़ा उपस्थित थे।