रोजाना 24 न्यूज: अमृतसर के जंडियालागुरु में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब दहन से पहले ही रावण का पुतला जमीन पर गिर गया। दरअसल जंडियाला गुरु में दशहरा मनाया जा रहा था तथा दशहरा पर्व के मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में रावण के पुतले के अचानक गिर जाने से वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
वहीं, गनीमत रही कि इस दौरान किसी के जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ। रावण के पुतले के जमीन पर गिर जाने के बाद उसे आग लगाई गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही रावण को अग्नि भेंट करने लगे तो रावण का पुतला अचानक नीचे गिर गया, जिसके बाद दशहरा कमेटी पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।