रोजाना24न्यूज: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सभी पार्टियों के नेताओं को 1 नवंबर को रखी खुली बहस जिसका नाम “मैं पंजाब बोल्दा हां” रखा गया है। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब प्रदेश के मीडिया सचिव प्रशांत गंभीर ने कहा कि मुख्यमंत्री मान का ध्यान पंजाब के विकास कार्यों में नहीं है। पंजाब के युवा बेरोजगारी से परेशान होकर या तो विदेश का रुख कर रहे हैं या फिर नशे की चपेट में आ रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब के मुद्दों पर बहस करने के लिए पंजाब के विधायकों एवं विपक्षी दलों द्वारा विधानसभा का क्षेत्र होता है। मुख्यमंत्री का काम पंजाब में विकास करना, नौजवानों को रोजगार देना एवं जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करना होता है।
मुख्यमंत्री जी ने चुनावों के दौरान कहा था कि सभी महिलाओं को एक-एक हजार रुपए उनके खातों में डाले जाएंगे, नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा, पंजाब में नए-नए उद्योग आएंगे, पंजाब की इंडस्ट्री को 5 रुपए यूनिट बिजली दी जाएगी लेकिन पंजाब सरकार यह सभी वादे पूरे करने में विफल हुई है। मुख्यमंत्री मान खुली बहस “मैं पंजाब बोल्दा हां” जैसे बहस रख कर पंजाब की बोली बाली जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं एवं विपक्षी दलों का ध्यान विकास के कामों से हटाकर फजूल बातों में लगाना चाहते हैं जिसको पंजाब के नौजवान एवं पंजाब की जनता बखूबी समझती है। भाजपा नेता प्रशांत गंभीर ने कहा कि पंजाब में जल्द ही राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए ताकि पंजाब की कानून व्यवस्था सुधर सके एवं पंजाब में नए उद्योग स्थापित हो सके एवं पंजाब की युवा शक्ति विदेश में जाकर अपना जीवन खराब न करें।