जालंधर, रोजाना 24 न्यूज : सीटी ग्रुप सीटी ग्रुप ने इंटर-कैंपस स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमें विभिन्न सीटी ग्रुप परिसरों के संकाय सदस्यों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं शामिल थीं । टूर्नामेंट में सीटी शाहपुर कैंपस, सीटी मक़सूदा कैंपस, सीटी ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज, सीटी पब्लिक स्कूल और सीटी वर्ल्ड स्कूल के संकाय सदस्य एक साथ आये और खेल कौशल और एकता का महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट में जोरदार क्रिकेट मैच देखने को मिले, जहां टीमों ने खेल के प्रति कौशल और जुनून का प्रदर्शन किया। वहीं वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी और टेबल टेनिस मैचों में खेल भावना में एक रणनीतिक तत्व जोड़ दिया। क्रिकेट में सीटी मक़सूदा कैंपस विजयी रहा, जबकि सीटी शाहपुर की बैडमिंटन टीम ने जीत हासिल की। टेबल टेनिस और रस्साकशी में मैत्रीपूर्ण मैचों का प्रदर्शन किया । इस टूर्नामेंट में सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. मनबीर सिंह ; वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह; कैम्पस डायरेक्टर, डॉ. जीएस सिद्धु और छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. अर्जन मोजूद रहे। टूर्नामेंट में सभी सीटी परिसरों का स्टाफ़ और छात्र अपनी-अपनी टीमों का हौसला अफजाई करते नज़र आये।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा की इस इंटर-कैंपस स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ने ना केवल स्टाफ का खेल कौशल प्रदर्शित किया बल्कि सीटी ग्रुप परिवार के भीतर एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत किया।