रोजाना24न्यूज: आदमपुर एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पीछले काफी समय से सांसद सुशील रिंकू आदमपुर एयरपोर्ट को फिर से चालू करने को लेकर जोर लगा रहे है। ऐसे में राहत भरी खबर सामने आई है कि आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने शुरू हो सकती हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ने वाले फ्लाइटों के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं।
सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि आदमपुर हवाई अड्डे से जल्द ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इससे शहर के लोगों को दिल्ली जाकर फ्लाइट नहीं पकड़नी होगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने सांसद को लिखे पत्र के जवाब में इसकी जानकारी सांझा की है।
मंत्रालय ने सांसद को जानकारी दी है कि उड़ान 5.0 के तहत आदमपुर से रूटों के लिए विभिन्न एयरलाइंस को अलॉट कर दिया गया है। इस पर उनकी ओर से जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि आदमपुर हवाई अड्डे को 125 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस हवाई अड्डे से उक्त फ्लाइटें शुरू होने से दोआबा के लोगों को काफी आसानी होगी।
बता दें कि इसको लेकर जालंधर से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुलाकात की थी। उन्हें जालंधर के लोगों की सुविधा के लिए एक पत्र भी सौंपा था। अब इस पर सरकार ने फैसला ले लिया गया है। जल्द ही आदमपुर एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगी।